आखिर फ्लैट फ़ीट वाले कैंडिडेट्स को सेना में भर्ती क्यों नही किया जाता । जानकार रहे जायेंगे दंग।

My business mitra.
आप में से किसी न किसी का तो सेना में जाने का मन जरूर किया होगा । कुछ का ये सपना पूरा भी हुआ हैं। कुछ कैंडिडेट्स रेस clear करने के बाद फिजिकल प्रोसेस में फ्लैट फ़ीट की वजह से भर्ती से निकाल दिए जाते हैं ।  दुनिया की कोई भी सेना फ्लैट फ़ीट कैंडिडेट को शामिल नहीं करते , उसकी भी कुछ वजह है। तो आइये जानते :
1.फ्लैट फ़ीट वाले ज्यादा भार नहीं उठा सकते हैं ।
2.फ्लैट फ़ीट वाले ज्यादा तेज नही भाग सकते हैं।
3. पैरो में घुमाव स्प्रिंग की तरह काम करता ह जिसके न होने से कमर में दर्द हो सकता हैं ।
4.पैरो में सूजन रहने की वजह से घण्टो तक दर्द रह सकता है ।

लक्षण क्या हैं ।

1.इसमें पैरों में थकान  होती है।
2.ऐसे  बच्चे अपने सााथियो की तरह नहीं चल पाते। 3.इनके लिए दौड़ने, कूदने जैसी गतिविधियों में दिक्कत आती है। 
 4.पैर में दर्द होता है।
5.शुरुआत में पैर से दर्द शुरू होता है और फिर घुटनों, पीठ के निचले हिस्से और कूल्हे तक दर्द पहुंच सकता है।इस कारण शरीर के वजन का वितरण असमान हो जाता है, जो बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।

क्या है इलाज ।

सही जूते पहनें।

फ्लैट फुट के लिए सही साइज के जुटे पहने।

फ़ीट  सपोर्ट वाला फुटवियर हो।

शॉक-एब्जार्बिंग सोल का इस्तेमाल करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुत्तों के वजन को कैसे कम करें । how to get slim your dog .

How to pay off all your debt in 5 simple steps.

5 ways to make money online