RICH VS POOR : THE END

नमस्कार दोस्तों ।
मैं नीरज शर्मा स्वागत करता हु अपने ब्लॉग business inspiring में ।
दोस्तों आज हम अमीर और गरीब लोगो के बीच में तुलना करने वाले हैं तो आइये दोस्तों सूरु करते हैं  ।

Income source :

दोस्तों गरीब लोगो का एक ही इनकम स्त्रोत होता ह । जिससे वो पैसा कमाते है । 
लेकिन अमीर लोगो के कई इनकम sources हॉते ह । जैसे dividend ,रेंटल income,income from shares ।
दोस्तों अगर आप का भी एक ही स्त्रोत ह इनकम का तो आप बर्बाद होने के कुछ ही कदम पीछे ह ।

Cloths:

दोस्तों गरीब लोग ऐसे कपडे पहनते ह जिनसे दुसरो को लगता ह की वो अमीर हो ।
लेकिन अमीर लोग Simple living high thinking में trust करते ह ।
वो हमेशा सिंपल ड्रेस ही पहनते ह । 
जैसे आप फेसबुक के founder मार्क जुकेरबेर्क को ही देख लीजिए ।

Expenditure:

गरीब लोग अपनी इनकम को महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने , कार ख़रीदने , महंगे फ़ोन खरीदने में खर्च कर देते ह ।
जबकि अमीर लोग अपनी इनकम को किसी दूसरी जगह इन्वेस्ट करते ह और जो return होता ह इससे अपने शौक पुरे करते ह ।

Weekend celebrations: 

गरीब लोग हर weekend party करते ह । और अपनी कमाई को युही ख़र्च करते रहते ह ।
लेकिन अमीर लोग every weekend खुद पर इन्वेस्ट करते है। नयी नयी स्किल्स सीखते ह ।खुद कोdevelope करते ह ।

Conclusion:

दोस्तों मसला अमीर दिखना नहीं ह ।बल्कि अमीर होना हैं । अगर आप गरीब ह तो आप मेहनत और लगन से अपने सपनो को हासिल कर सकते है ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुत्तों के वजन को कैसे कम करें । how to get slim your dog .

How to pay off all your debt in 5 simple steps.

5 ways to make money online