पतंजलि ने बनाई कोरोना की वैक्सीन । आज दोपहर 1 बजे होगी लांच

जैसा की आप सब जानते ह कोरोना ने पूरे विश्व भर में हड़कंप मचा रखा है ।लाखो लोग इस बीमारी से पीड़ित ह और कई लोग अपनी जान बी गवा चुके ह । इस बीच भारत के योगगुरु बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन बनायी जा चुकी ह ।

जानिए पूरा विषय ।

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण जी ने अपनी एक  फेसबुक पोस्ट  में बताया है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन तैयार की है जिसका नाम ह 'कोरोनाल ' 23 जून दोपहर को बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण जी महाराज इस वैक्सीन को लांच करने वाले ह ।वो आज बतायेगे की इस वैक्सीन को बनाने के लिए किन किन तत्वों का उपयोग किया गया ह । और संपूर्ण जानकारी भी आज दोपहर 1 बजे दी जायेगी 
 

अगर वैक्सीन कामयाब हुई तो भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा 

योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया है कि इस वैक्सीन को ट्रायल हो चुकी ह लेकिन फिर भी अगर डॉक्टर भी इस वैक्सीन को suggest करते ह तो इस दवाई की मांग देस विदेश में हो जायेगी क्योंकि कोरोना दुनिया के लगबग 200 देशी में अपने पेर पशार चूका ह । और भारत से इस वैक्सीन की मांग से और भी वस्तुओं की मांग होगी फिर भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और रोजगार के नए नए अवसर पैदा होंगे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुत्तों के वजन को कैसे कम करें । how to get slim your dog .

How to pay off all your debt in 5 simple steps.

5 ways to make money online